Friday, October 6, 2017

GST latest updates | GST new rules | Gst in hindi | GST Council Meeting ...





Major changes in GST rules

सुबह 10.30
बजे शुरू हुई बैठक अभी तक चल रही है. जीएसटी कौंसिल की बैठक खत्म होने पर अरुण जेटली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं
1.  
Threshold for the
composition scheme from 
Rs.  75 lakh in turnover to Rs. 1 crore. 
2.  
3 महीने में एक बार भरना होगा return.
3.  
इनपुट क्रेडिट के नियमो को आशान किया गया है
!
4.  
HSN कोड में राहत !!
2 लाख तक की ज्वेलरी खरीद पर नहीं देना पड़ेगा
पैन कार्ड
, थोड़ी देर में
होगी आधिकारिक घोषणा
अब तक 50,000 से अधिक की ज्वेलरी की खरीद पर पैन कार्ड देना पड़ता था. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, 60 सेवाएं और वस्तुएं 28% जीएसटी के दायरे से हटाई जाएगी.
सूत्रों के अनुसार
, 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आने वाली कुछ वस्तुओं को 12 प्रतिशत के दायरे में लाया जा
सकता है. इससे तकरीबन रोजमर्रा की
60 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी.
सूत्रों के मुताबिक, लक्जरी सामानों को 28 प्रतिशत के जीएसटी रेट से हटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में
लाया जा सकता है. एसी रेस्‍टॉरेंट्स में खाने पर
18 फीसदी के बदले 12 फीसदी टैक्‍स देना होगा. बिना
ब्रांडेड अनाज पर
12 फीसदी के
बदले
5 फीसदी
टैक्‍स लगेगा. वहीं
, कृत्रिम ज्‍वैलरी
पर
12 फीसदी के
बदले
5 फीसदी
टैक्‍स लग सकता है.
इसके पहले 9 सितंबर को भी सरकार ने भुने चने, कस्‍टर्ड पाउडर, धूप, अगरबत्‍ती, रेनकोट और रबर बैंड समेत रोजमर्रा की 40 वस्‍तुओं पर टैक्‍स कम करके सस्‍ता
करने का फैसला लिया था.



No comments:

Post a Comment

amul franchise | amul franchise business profit | franchise business ide...

amul franchise | amul franchise business profit | franchise business ideas |Best Business Ideas 2025 amul franchise | amul franchise busines...